Vidya Balan hospitalised in Mumbai / पेट में दर्द के बाद विद्या बालन हॉस्पिटल में भर्ती

Ramandeep Kaur
0
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को गुर्दे में पथरी होने की आशंका के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विद्या के प्रवक्ता का कहना है कि वो फिलहाल हिन्दुजा अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि विद्या को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कल अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक,  अबू धाबी से रवाना होने से पहले विद्या की पीठ में भयंकर दर्द हुआ और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्या अपने पति के साथ नया साल मनाने के लिए गोपनीय जगह जा रहीं थी। बयान के अनुसार, दर्द बहुत ज्यादा था और डॉक्टरों को विमान में ही बुलाना पड़ा जिसके बाद विद्या और सिद्धार्थ को विमान से उतरना पड़ा। उन्हें हवाई अड्डे पर बने क्लिनिक में जांच के लिए ले जाया गया।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)