The woman's filthy act, husband improved / सीसीटीवी में महिला गंदी हरकत करते हुए हुई कैद

Ramandeep Kaur
0
कपड़े की दुकान पर बुधवार को सामान चोरी करते हुए एक महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक ने उसके पति को फुटेज दिखाई। इसके बाद उसने चोरी का सामान वापस किया।

जारचा कस्बे में एक महिला दो बच्चों के साथ सामान लेने पहुंची। बस स्टैंड के पास सचिन की कपड़े की दुकान है। दुकान में ग्राहकों की अधिक भीड़ थी।

इसी दौरान महिला ने एक जींस, एक जोड़ी जूते, एक गर्म सूट चोरी कर लिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने काउंटर से सामान हटा देखा तो कैमरे की फुटेज खंगाली।

फुटेज में महिला चोरी करते दिखी। दुकानदार उसके घर पहुंचा, मगर महिला ने चोरी करने से इनकार कर दिया। करीब एक घंटे तक महिला ने ड्रामा किया।

इस पर व्यापारी उसके पति को अपने साथ दुकान पर ले गया और फुटेज दिखाई। इसके बाद पति ने चोरी किया सामान घर से लाकर व्यापारी को लौटाया। दुकानदार ने इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)