First look of Katrina Kaif-starrer 'Fitoor' revealed / आदित्य-कैटरीना की फिल्म 'फितूर' का फर्स्ट लुक जारी

Ramandeep Kaur
0
निर्देशक अभिषेक कपूर ने आज अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर’ की पहली झलक साझा की। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर हैं। ‘काय पो चे’ के निर्देशक कपूर की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘यह साल हमारे लिए बेहतरीन रहा और 2016 में प्रवेश से पहले ‘फितूर’ के लिए हमारी मेहनत का एक संक्षिप्त परिचय’।

इस पेंटिंग जैसे दिखने वाले पोस्टर में एक लड़की अंतहीन तलाश में घूम रही है। इस फिल्म की टैग लाइन ‘ये इश्क नहीं आसान’ है। यह फिल्म चार्ल्स डिकंस के लोकप्रिय उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन’ का फिल्मी रूपांतरण है। इसमें तब्बू, अदिति राव हैदरी, लारा दत्त और राहुल भट्ट भी होंगे। फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)