दक्षिण दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में एक मॉडल (24 वर्ष) के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मॉडल का आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से अलग-अलग समय पर तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
तीनों एक-दूसरे के परिचित हैं। पुलिस में शिकायत की बात करने पर ड्रग्स दी और बंधक भी बनाकर रखा। महरौली थाना पुलिस ने शिकायत पर 27 दिसंबर को मामला दर्ज किया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने बुधवार को दो आरोपी नवीन अरोड़ा और विनय को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी इम्तियाज की पुलिस तलाश कर रही है।
इम्तियाज एक एयरलाइंस का क्रू मेंबर बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनो आरोपी को लेकर पुलिस ने नाम के अलावा कुछ ज्यादा नहीं बताया है।
पुलिस को मॉडल की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार तीन लोगों ने उसके साथ शादी का झांसा देकर अलग-अलग समय पर बलात्कार किया। तीनों आरोपी आपस में मिले हुए हैं।
जब शिकायत लेकर पुलिस में जाने की बात कही तो इन लोगों ने जबरदस्ती ड्रग्स देनी शुरू कर दी। बंधक बनाया और मारपीट करते रहे। इसी बीच किसी तरह जान बचाकर भागी और पुलिस को शिकायत की।