नए वर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में प्रवेश रात साढ़े आठ बजे के बाद बंद हो जाएगा। ट्रैफिक पर कोई असर न पड़े, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। कनॉट प्लेस को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा साकेत, एम-ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्स, महरौली, आया नगर बॉर्डर, खानपुर, नेहरू प्लेस, गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन, वसंत विहार, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, द्वारका, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष पैलेस, रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, जीटी करनाल रोड, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार फेज-एक व दो में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) डेविड लाल रिंगसांगा के अनुसार, 31 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे के बाद सभी प्राइवेट व पब्लिक वाहनों के लिए कनॉट प्लेस में एंट्री बंद हो जाएगी।
मंडी हाउस गोल चक्कर, बंगाली मार्केट गोल चक्कर, रणजीत सिंह फ्लाईओवर का नॉर्थ फूट, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग मार्ग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोल चक्कर, जीपीओ गोल चक्कर, पटेल चौक, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बंगला साहिब लेन और विंडसर पैलेस। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल व आउटर सर्किल में वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी।
सीपी जाने वाले यहां पार्क कर सकते हैं गाड़ियां
गोल डाकखाने के पास कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाईवीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड पर पटेल चौक, मंडी हाउस पर कॉपरनिक्स मार्ग से बड़ौदा� हाउस, डीडीयू मार्ग व प्रेस रोड एरिया, पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और वसंत रोड, फिरोजशाह रोड पर केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड आदि।
सीपी जाने वाले यहां पार्क कर सकते हैं गाड़ियां
गोल डाकखाने के पास कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाईवीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड पर पटेल चौक, मंडी हाउस पर कॉपरनिक्स मार्ग से बड़ौदा� हाउस, डीडीयू मार्ग व प्रेस रोड एरिया, पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और वसंत रोड, फिरोजशाह रोड पर केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड आदि।
साकेत सिटी मॉल व पीवीआर साकेत में नए वर्ष का जश्न होगा। 31 दिसंबर को शाम चार बजे के बाद सेलेक्ट सिटी मार्ग की ओर प्रेस एंक्लेव रोड, पीटीएस मालवीय नगर, अरविंदो मार्ग, मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन और बीआरटी (प्रेस एंक्लेव टी प्वाइंट) पर बसें व व्यावसायिक वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
डिफेंस कॉलोनी-मेन मार्केट डिफेंस कॉलोनी, कोटला रोड, साउथ एक्स मार्केट, अंडर एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर व आईएनए मार्केट में व्यावसायिक� वाहनों के आने-जाने पर साढ़े आठ बजे के बाद प्रतिबंध रहेगा। जिन प्रमुख जगहों पर नए वर्ष के जश्न होंगे, वहां साढ़े आठ बजे के बाद व्यावसायिक� वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
डिफेंस कॉलोनी-मेन मार्केट डिफेंस कॉलोनी, कोटला रोड, साउथ एक्स मार्केट, अंडर एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर व आईएनए मार्केट में व्यावसायिक� वाहनों के आने-जाने पर साढ़े आठ बजे के बाद प्रतिबंध रहेगा। जिन प्रमुख जगहों पर नए वर्ष के जश्न होंगे, वहां साढ़े आठ बजे के बाद व्यावसायिक� वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
जो लोग ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग, व्यावसायिक वाहनों में यात्रियों को लाना व नशा करके वाहन चलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के दिशा निर्देशों पर जहां चालान होगा, साथ में तीन महीने के लिए लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा। जिनका लाइसेंस जब्त किया जाएगा, वह तीन महीने वाहन नहीं चला सकेंगे।
15 दिसंबर से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक 13 हजार लोगों के लाइसेंस जब्त किए जा चुके हैं। शराब पीकर वाहन चलाने पर दो हजार रुपये का चालान किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने के अलावा जेल भी जा सकते हैं।