स्कूलों के दाखिला मानक जानने के लिए अभिभावकों को अलग-अलग स्कूलों का चक्कर न लगाना पड़े। इस लिए इस बार शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों से उनके मानक और उस पर मिलने वाले अंकों को निदेशालय की वेबसाइट पर डालने को कहा था। अभिभावक यहां एक ही जगह पर सभी 1737 निजी स्कूलों के मानक देख पाएंगे।
हालांकि अभी महज 1592 स्कूलों ने ही मानक और उनके अंकों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया है। 145 स्कूलों अभी अपने मानक� 31 दिसंबर तक अपलोड करने हैं। शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला के मुताबिक इस बार स्कूलों से कहा गया है कि नर्सरी सीटों की संख्या भी उपलब्ध कराएंगे। यही नहीं इस बार पारदर्शिता लाने के लिए स्कूलों को दाखिला पाने वाले आवेदकों का ब्योरा, मिले अंकों को स्कूल की वेबसाइट पर डालना होगा।
इसी तरह निजी स्कूलों में 25 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटे के दाखिले जो कि एक जनवरी से शुरू हो रहा है इस उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन दो तरह से आवेदन की सुविधा मिल रही है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिल्ली स्कूल एजूकेशन एक्ट एंड रूल 1973 के तहत मान्यता प्राप्त स्कूल में होगा। जबकि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों में ऑफलाइन आवेदन होगा।
ये है दाखिले का आधार...
सामान्य श्रेणी में बीते साल की ही तरह इस बार भी प्वाइंट सिस्टम रहेगा। जिसमें सबसे अधिक प्वाइंट घर से स्कूल की दूरी पर दे रहे हैं। इसके अलावा सिबलिंग, पहली संतान, छात्रा संतान व एल्युमिनाई के प्वाइंट भी मिल रहा है। यही नहीं स्कूल अभिभावकों की शिक्षा, उनकी उपलब्धि, उनकी नौकरी व उनकी खानपान की आदतों को भी आधार बना रहे है। इसी तरह कुछ स्कूल आवेदक बच्चे के अभिभावकों के माता-पिता पर ही प्वाइंट दे रहे है।