Odd even formula starts, first car challaned at ITO / ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू, ITO पर कटा पहली ईवन कार का चालान

Ramandeep Kaur
0
आज से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो गया है और इसे न मानने वाली पहली कार का चालान आईटीओ पर हुआ।


बता दें कि आज ऑड कारों का दिन है और ईवन कारों को चलाने वालों का चालान कटना तय है। इसी के तहत आज दिल्ली के आईटीओ में पहली ईवन कार का चालान काटा गया।


जिस कार का चालान कटा है वो कार ग्रेटर नोएडा से आ रही थी। चालक ने बताया कि उसकी मजबूरी थी इसलिए उसे ईवन कार लेकर आना पड़ा।



बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी ‌उदाहरण पेश करने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हुए सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली वाले इतना त्याग कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं। हालांकि उनकी कार ऑड नंबर की ही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)