Guess how much did Salman Khan's b'day cake cost / सलमान के बर्थडे केक की कीमत

Ramandeep Kaur
0
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने चंद दिन पहले अपना पचासवां जन्मदिन बनाया था। बर्थडे पार्टी सलमान के पनवेल फॉर्महाउस में सेलिब्रेट की गई थी जिसमें उनके परिवार के लोगों के अलावा कई करीबी भी मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अपने बर्थडे में जिस केक को काटा था वह तीन लेयर वाला चॉकलेटी केक था जिसकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी।

DNA.com की रिपोर्ट के मुताबिक यह केक सलमान की बहन अर्पिता की देखरेख में तैयार किया गया था। अर्पिता ने इस केक को जुहू के मिश माश बेकरी की पूजा और शिखा के साथ मिलकर डिजाइन किया था। केक का वजन 50 किलो का था। रिपोर्ट के मुताबिक केक की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)