Man commit suicide at railway station /रेलवे स्टेशन पर युवक ने फंदा लगाकर दी जान

Ramandeep Kaur
0
मोहाली के फेज-11 स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर वीरवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में शेड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

हालांकि, उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने मकान मालिक को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। 72 घंटे तक शव वहीं पर शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, युवक के फंदे से लटकने की सूचना सुबह आठ बजे स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुुलिस को दी। उन्होंने बताया कि एक युवक ने स्टेशन के एक शेड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मौके पर जीआरपी पहुंची। जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

इस दौरान टीम ने पाया कि युवक ने नाइलोन की एक रस्सी को गले में डालकर फंदा लगाया हुआ था। युवक ने अच्छे कपड़े पहने हुए थे। जब शव को नीचे उतारा गया तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। वहीं, इसमें उसने अपने मकान मालिक गुरजीत को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया हुआ था।

साथ ही उसने सेक्टर-70 मोहाली के घर का एक पता दिया हुआ था। जीआरपी की टीम ने वहां जाकर भी पूछताछ की। लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

जीआरपी चौकी के इंचार्ज जगदेव सिंह ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल मोहाली में शिनाख्त के लिए रख दिया गया है। वहीं, युवक के संबंध में जानकारी 8872400781 नंबर पर दी जा सकती है।

स्टेशन पर सुसाइड करने का पहला मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पहला मौका है जब किसी ने रेलवे स्टेशन में जाकर जान दी है। इससे पहले ट्रैक पर कई इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं। वहीं, युवक ने इंगलिश के शब्दों वाली एक माला टाइप पहनी हुई थी। इसमें गुरमीत लिखा हुआ था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)