Haryana govt hiked pension, present of new year / हजारों पेशनर्स को नए साल का बड़ा तोहफा मिला

Ramandeep Kaur
0
नया साल शुरू होते ही सरकार ने हजारों पेंशन धारकों को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया। दरअसल, उनकी पेंशन बढ़ा दी गई है। हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने बताया कि नए वर्ष में पेंशन धारकों को तोहफा देते हुए एक जनवरी 2016 से पेंशन में प्रतिमाह 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। 

अब उन्हें हर महीने पेंशन के तौर पर 1400 रुपये का भुगतान किया जाएगा। मंत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सामाजिक बंधन को और मजबूत करेगी। 

पत्रकारों के साथ बातचीत में कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को ईमानदार और पारदर्शी सरकार देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उनकी पूरी कैबिनेट संकल्पबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने पूर्व वायदों के मुताबिक हर साल पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। नए वर्ष से प्रदेश के लाखों सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 1400 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। 

प्रदेश में सरकार ने ‘‘थारी पेंशन थारे पास’’ योजना� शुरू करके जहां पेंशन से भ्रष्टाचार को उखाड़ने की कामयाब कोशिश से� करोड़ों रुपये की बचत की है। सभी पेंशन धारकों इसका लाभ मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है। सरकार द्वारा सभी पेंशनधारकों के खातों को आधार नंबर से लिंक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री कविता जैन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायती चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के हाथ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की स्टांप लगाए जाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बेटियों के सामाजिक स्तर में उत्थान और प्रोत्साहन की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहर लगाने का मुख्य उद्देश्य घटते लिंगानुपात की समस्या को समाप्त करने के लिए इस अभियान को जनमानस का अभियान बनाना है, ताकि लोगों की सोच में परिवर्तन लाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की शुरुआत लोगों की सोच में परिवर्तन लाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)