Khan market traders may sue salman for his new online portal /सलमान पर खान मार्केट के व्यापारी कर सकते हैं केस

Ramandeep Kaur
0
अपने 50वें जन्मदिन पर सलमान खान ने एक नई शुरूआत की थी जो दिल्ली के खान मार्केट के व्या‌पारियों को रास नहीं आ रही और इसलिए वो उनके खिलाफ केस कर सकते हैं।

जी हां, सलमान खान ने अपने बर्थ-डे(27 दिसंबर) पर फैन्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल शुरू किया है। इसे khanmarketonline.com नाम दिया गया है। हालांकि ये बता दें कि सलमान का ये पोर्टल अभी मात्र रजिस्ट्रेशन के लिए खुला है।

अब यही नाम सलमान के लिए मुसीबत बन सकता है और उन्हें एक नए कोर्ट केस में फंसा सकता है। क्योंकि सलमान के पोर्टल का नाम और दिल्ली के मशहूर खान मार्केट का नाम मिलता-जुलता है और यही बात यहां के व्यापारियों को पसंद नहीं आ रही और वो इससे नाराज हैं। वे सलमान के खिलाफ केस करने की सोच रहे हैं।


खान मार्केट के व्यापरियों का कहना है कि खान मार्केट एक विश्व-प्रसिद्ध बाजार है। कैसे एक एक्टर अपने पोर्टल के लिए हमारा नाम इस्तेमाल कर सकता है। उनका कहना है कि अगर वो अपने पोर्टल पर डिस्काउंट की घोषणा करेंगे तो लोग यहां आकर हमसे भी वही मांग कर सकते हैं।

व्यापारियों ने कहा कि लोगों का कंफ्यूज होना लाजमी है। मार्केट के एसोसिएट अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है कि व्यापारी हाईकोर्ट खुलने के बाद 4 जनवरी को वहां अपील करेंगे।

बता दें कि 65 साल पुराने इस बाजार में 150 दुकानें हैं और 35 रेस्रां हैं। इसके साथ ही इस मार्केट की खासियत ये भी है कि हाल के ही रियल एस्टेट सर्वे में इसे दुनिया के सबसे महंगे फुटकर बाजारों में 21वां स्थान मिला था और देश में तो ये सबसे महंगा ‌फुटकर बाजार है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)