BJP said Kejriwal Natwarlal, asked to resign / BJP ने केजरीवाल को कहा नटवरलाल, मांगा इस्तीफा

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली प्रदेश भाजपा ने दिल्ली की आप सरकार के साढ़े 10 माह के कार्यकाल को ही एक वर्ष करार देते हुए उसके खिलाफ मोर्चा खोला है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में सभी सात सांसदों ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जनता को गुमराह करने, वादे पूरे नहीं करने, भ्रष्टाचार बढ़ने समेत कई आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार से त्याग पत्र मांगा।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आप सरकार के कामकाज करने और उनके मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े आदि मामलों में जेल जाने से उसका असली चेहरा सामने आ गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उसके मंत्रियों और आप नेताओं का सुर्खियों में बने रहने की ओर ध्यान रहता है। इस सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि इतना बड़ा बहुमत होने के बावजूद अभी तक एक भी कार्य नहीं किया है, जबकि वह बहुत बेहतर कार्य कर सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)