Hand granade found near ig office in rohtak on new year eve / आईजी ऑफिस के पास मिला बम

Ramandeep Kaur
0
नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब आईजी के ऑफिस के पास हैंड ग्रेनेड मिला। घटना हरियाणा के रोहतक की है। सूचना मिलते ही अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। बम स्‍क्वायड ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभला। बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पता चला कि बम का डेटोनेटर निकला हुआ है यानी बम डिफ्यूज है। स्क्वायड ने बम पुलिस को सौंप दिया, जिसे मालखाने में जमा करा दिया गया है। आईजी ऑफिस के पास बम मिलने से सुरक्षा पर जरूर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

हुआ यूं कि बृहस्पतिवार शाम 4 बजे एक पुलिसकर्मी को आईजी ऑफिस के पास जेएनएन नहर किनारे बम पड़ा मिला। उसने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। देशभर में अलर्ट जारी होने के बीच आईजी ऑफिस के नजदीक बम मिलने की सूचना ने एक बारगी तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। 

राहगीरों की भीड़ भी आईजी ऑफिस के सामने बने ब्रिज पर जमा हो गई। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को बम के पास जाने से रोका। अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ नवीन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसओ दिनेश दलाल अपने बम निरोधी दस्ते के साथ पहुंचे। दस्ते ने जांच की तो पाया कि बम डिफ्यूज है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)