Case filed on kiku sharda due to statement on gurmeet ram rahim /राम रहीम की मिमिक्री से डेराप्रेमियों में बवाल

Ramandeep Kaur
0
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर की मिमिक्री करने पर भड़के डेरा प्रेमियों ने जमकर बवाल काटा। मामले में अभिनेता कीकू शारदा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 


घटना हरियाणा के फतेहाबाद की है। टिप्पणी से भड़के डेरा प्रेमियों ने हिसार रोड पर संगत घर के सामने नेशनल हाइवे को करीब एक घंटे तक जाम रखा। डेरा प्रेमियों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मिमिक्री करने वाले हास्य अभिनेता कीकू शारदा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया तब जाकर डेरा प्रेमियों ने जाम खोला।

पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा संगत के लोकल इंचार्ज लक्ष्मण दास अरोड़ा इंसा की शिकायत पर कीकू के खिलाफ भादंसं की धारा 295ए (धार्मिक भावनाएं भड़काने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कीकू की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित कर दी गई है। हालांकि कार्यक्रम दिखाने वाले चैनल के खिलाफ भी कार्यवाही होगी, इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है। 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)