Women stood at the gate, was gangraped inside the house / गेट पर खड़ी हो गई महिला, घर के अंदर हो रहा था गैंगरेप

Swati
0
दनकौर कोतवाली क्षेत्र में महिला से गैंगरेप और लूटपाट के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। सीओ सेकेंड अजय कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गया था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। देर रात पास में ही रहने वाले संतकुमार, रघुराज और पूर्ण सिंह एक महिला के साथ घर में घुस आए।



आरोप है कि महिला गेट पर खड़ी हो गई, जबकि तीनों ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया। इसके बाद घर में रखे करीब एक लाख रुपये और दो लाख के जेवर लूट लिए।

विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसे घर में ही बंदकर फरार हो गए।

पति के घर पहुंचने पर वारदात का पता चला। इसके बाद जब वह पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी और धमकाकर भगा दिया।

इसके बाद दंपति ने एसएसपी से मिल दनकौर पुलिस की शिकायत की। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया।

पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)