सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर-18 मार्केट को हाईटेक बनाने के बाद नोएडा पुलिस दूसरे फेज में अट्टा मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने के लिए जुट गई है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। एसपी सिटी दिनेश यादव का मानना है कि 15 नवंबर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत नोएडा पुलिस ने 40 लाख की लागत से सेक्टर-18 मार्केट में 55 सीसीटीवी कैमरे लगवाए और मार्केट को मॉनिटर करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनवाया। इसी क्रम में शहर में अन्य मार्केट व हाईराइज सोसाइटी में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे चरण में गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और शहर के महत्वपूर्ण मार्केट अट्टा में कैमरे लगवा जाने हैं। इसके मद्देनजर अट्टा मार्केट के व्यापारियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है। एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। 15 नवंबर से इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का काम शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी झा का कहना है कि व्यापारी पूर्ण रूप से पुलिस के साथ खड़े हैं। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के काम में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जाएगा।
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत नोएडा पुलिस ने 40 लाख की लागत से सेक्टर-18 मार्केट में 55 सीसीटीवी कैमरे लगवाए और मार्केट को मॉनिटर करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनवाया। इसी क्रम में शहर में अन्य मार्केट व हाईराइज सोसाइटी में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे चरण में गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और शहर के महत्वपूर्ण मार्केट अट्टा में कैमरे लगवा जाने हैं। इसके मद्देनजर अट्टा मार्केट के व्यापारियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है। एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। 15 नवंबर से इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का काम शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी झा का कहना है कि व्यापारी पूर्ण रूप से पुलिस के साथ खड़े हैं। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के काम में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जाएगा।