without rules flat allocation in AIIMS / एम्स में नियम-कानून के बिना फ्लैट आवंटन पर हंगामा

Ramandeep Kaur
0
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फ्लैट और बंगला आवंटन को लेकर हंगामा मचा है। नियम-कानून को ताक पर रख कर एम्स के डिप्टी डायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन (डीडीए) को बंगला आवंटन करने के मामले में एम्स फैकल्टी एसोसिएशन ने विरोध दिखाते हुए एम्स निदेशक को पत्र लिखा है। एम्स-प्रशासन के इस फैसले पर एम्स फैकल्टी में जबरदस्त रोष है।

आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास प्रतिनियुक्ति पर एम्स में बतौर डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन (डीडीए) कार्यरत हैं। अधिकारी को एम्स परिसर में बंगला आवंटन करने के लिए एम्स-प्रशासन ने नियम-कानून को ताक पर रख दिया।

डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर नियुक्ति के लिए जारी हुए विज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने वाले डीडीए को एम्स परिसर में बंगला आवंटित नहीं होगा, इसके बावजूद बंगला आवंटन करने की कोशिश हो रही है।

एसोसिएशन की ओर से निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एम्स में सी वन टाइप के महज 20 बंगले हैं। इसे वरिष्ठ चिकित्सकों तो क्या, विभागाध्यक्ष तक को आवंटित नहीं किया गया है। डी टू टाइप बंगले के लिए भी करीब 151 चिकित्सक इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)