प्रदेश के सभी सरकारी ब्लड बैंक ऑनलाइन जुड़ चुके हैं। आप सिर्फ एक वेबसाइट पर क्लिक कर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध ब्लड और उसके तत्व, ब्लड ग्रुप और यूनिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यही नहीं, शहरों के स्वैच्छिक रक्तदाता, ब्लड ग्रुप और उनके मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर मौजूद हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लड की कमी से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।
कई बार मरीज के लिए तुरंत रक्तदाता भी उपलब्ध नहीं होता। किस सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक है और कहां नहीं। जरूरी ग्रुप का ब्लड है या नहीं, इसकी जानकारी भी बिना अस्पताल से संपर्क किए नहीं मिल पाती थी।
जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. एचएम लवानिया ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी ने सभी सरकारी ब्लड बैंकों को वेबसाइट www.sbtcup.org से लिंक कर दिया गया है।
यह स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट है, जिस पर क्लिक करके जरूरत के मुताबिक सर्च फॉर वॉलेंट्री ब्लड डोनर या सर्च फॉर ब्लड ग्रुप पर जाकर शहर के मुताबिक उपलब्ध ब्लड ग्रुप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी को रोजाना ब्लड संबंधी जानकारी भेजी जाती है, जो तुरंत ऑनलाइन हो जाती है।
