Neighbor's obscene antics harassment teenager's family left home / पड़ोसी करता था अश्लील हरकतें, किशोरी संग परिवार ने छोड़ा घर

Swati
0
इकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक से तंग आकर एक किशोरी के परिवार ने अपना घर छोड़कर दूसरे घर में रहना शुरू कर दिया है।

मगर अभी भी आरोपी अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित किशोरी और उसकी मां ने एसएसपी से शिकायत की है, जिस पर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र के एक गांव में दो परिवार आमने-सामने रहते हैं।

एक परिवार की किशोरी और उसकी मां ने शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की है कि पड़ोसी युवक उन्हें परेशान करता है। आए दिन अश्लील इशारे करना और फब्तियां कसना आम बात है।

कई बार आरोपी युवक छेड़छाड़ भी कर चुका है। मगर जब वह नहीं माना तो पीड़ित परिवार ने उनके पास वाला घर छोड़ दिया तथा गांव के दूसरी ओर बने घर में जाकर रहने लगे।

पीड़ित किशोरी और उसकी मां ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उनके दूसरे घर के आसपास जाकर भी आए दिन इसी तरह की हरकत कर रहा है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)