was going in religious program Bhopal, to hire a new detective /धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था भोपाल, करनी थी जासूसी भर्तियां

Ramandeep Kaur
0
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जासूसी कर रहे कैफेतुल्लाह तक पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पहुंची। उसी के आधार पर अपराध शाखा को पता चला कि 26 नवंबर को कैफेतुल्लाह इज्तमा (धार्मिक कार्यक्रम) में हिस्सा लेने जम्मू से भोपाल जाएगा।

खबर जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। माना जा रहा है कि भोपाल में होने वाले इस्तमे में कैफेतुल्लाह जासूसी के रैकेट के लिए नई भर्तियां करने जा रहा था।

इस्तमे में 35 से 40 लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में अपराध शाखा को जानकारी मिली थी कि जम्मू एवं कश्मीर से एक शख्स देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज की जासूसी कर रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)