Jan Lokpal Bill will be introduced today by government, issued a whip / आज जनलोकपाल बिल पेश करेगी AAP सरकार, व्हिप जारी

Ramandeep Kaur
0
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज (सोमवार) विधानसभा में दिल्ली जनलोकपाल विधेयक, 2015 पेश करेंगे। मुख्य सचेतक जगदीप सिंह ने पार्टी विधायकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है।

ऐसे में महिला विधायकों के कार्यवाही में शामिल होने की पूरी संभावना है जिन्होंने शुक्रवार को ओपी शर्मा के मामले में वॉकआउट किया था। वहीं मनीष सिसोदिया को विधेयक पेश करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि टीम प्रशांत भूषण, भाजपा और कांग्रेस किन पहलुओं को उठा रही है।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ही सदन में विरोध जताने के लिए उपलब्ध होंगे।

ओपी शर्मा को सत्र के लिए निलंबित किया गया है तो सत्तापक्ष के विधायक पंकज पुष्कर सोमवार की बैठक के लिए निष्कासित हैं। सरकार ने सत्र विस्तार के पहले दिन एक नया बिल पेश करने के अलावा शिक्षा से जुड़े तीन बिलों पर चर्चा करने का फैसला किया है।

दिल्ली विद्यालय (लेखों की जांच और अधिक फीस वापसी) विधेयक, 2015, दिल्ली विद्यालय शिक्षा (संशोधन) विधेयक, 2015 और निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (संशोधन) विधेयक पर चर्चा होगी।

इन तीनों विधेयकों पर चर्चा के बाद इसे पास भी किया जाएगा। शुरुआत विशेष उल्लेख के मामलों से होगी। प्रश्नकाल नहीं रखा गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)