The 50 million unemployed have deceived by the vicious Tenth Plan. /दसवीं पास ने शातिर प्लान बनाकर ठगे 50 करोड़

Swati
0
साइबर सेल और सेक्टर-20 पुलिस ने नौकरी के नाम पर 10 हजार से ज्यादा बेरोजगारों से करीब 50 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ठगी करने वाला यह गिरोह करीब एक वर्ष से नोएडा में सक्रिय था और तीन बार अपने ठिकाने बदल चुका है। फ्रॉड करने वाले यह लोग नामी-गिरामी जॉब पोर्टल कंपनियों से बेरोजगारों के डाटा खरीदते थे, उसके बाद उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता था।

तामिलनाडु के रहने वाले पी. पाण्डयन ने नौकरी के नाम पर 15 हजार रुपये ठगने की शिकायत सेक्टर- 20 पुलिस से की थी। जिसके बाद साइबर सेल ने सेक्टर-10 के कॉल सेंटर पर छापा मारकर कंपनी निदेशक गिझोड़ निवासी सूरज, उसके साथी सेक्टर-71 निवासी मनोज, दिल्ली निवासी सुनील, हापुड़ निवासी पंकज और गाजियाबाद निवासी बादल को दबोच लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)