चकबंदी लेखपाल परीक्षा रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 16 केंद्रों पर संपंन हुई। सुबह 11 से 1 बजे तक हुई परीक्षा में 7856 अभ्यर्थी शामिल होने थे, लेकिन इनमें से केवल 4828 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। बाकी 3028 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस पीसीआर तैनात किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चकबंदी लेखपाल (सामान्य परीक्षा)-2015 का प्रदेश भर में आयोजन किया गया। इसके तहत नोएडा में छह इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। ग्रेटर नोएडा और दादरी में कुल 10 कॉलेजों में परीक्षा कराई गई। सभी केंद्रों पर 400 से 600 तक की संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति ज्यादा होने से सभी केंद्रों पर संख्या करीब आधी रही।
जिला प्रशासन ने जेवर, दादरी और नोएडा के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया था। अन्य अधिकारियों को सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार दिया गया था।
इंटर कॉलेज के अध्यापक व प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका में थे। एडीएम प्रशासन चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा में छात्रों की संख्या काफी कम रही। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चकबंदी लेखपाल (सामान्य परीक्षा)-2015 का प्रदेश भर में आयोजन किया गया। इसके तहत नोएडा में छह इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। ग्रेटर नोएडा और दादरी में कुल 10 कॉलेजों में परीक्षा कराई गई। सभी केंद्रों पर 400 से 600 तक की संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति ज्यादा होने से सभी केंद्रों पर संख्या करीब आधी रही।
जिला प्रशासन ने जेवर, दादरी और नोएडा के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया था। अन्य अधिकारियों को सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार दिया गया था।
इंटर कॉलेज के अध्यापक व प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका में थे। एडीएम प्रशासन चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा में छात्रों की संख्या काफी कम रही। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।