The girl jumped from the bike, saved lives from kidnappe /अगवा हुई बच्ची ने बाइक से कूदकर बचाई जान

Swati
0
निवर्तमान मेयर अशोक अरोड़ा की आठ वर्षीय पोती गुन अरोड़ा को रविवार शाम एक बाइक सवार बदमाश दुकान के सामने से अगवा करके ले गया। बच्ची के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने पीछा किया।

मददगारों को आता देख बच्ची ने हिम्मत दिखाई और बाइक से कूद पड़ी, बदमाश फरार हो गया। अशोक अरोड़ा की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

निवर्तमान मेयर अशोक अरोड़ा का घर एनआईटी एक बाजार की विजय रामलीला के पास है। रविवार की शाम उनकी आठ वर्षीय पोती गुन अरोड़ा अपने घर के बाहर स्थित दुकान के सामने खेल रही थी।

इस दौरान एक बाइक सवार युवक वहां आया। बच्ची को किसी बहाने� बहला-फुसला कर युवक ने अपनी बाइक पर बैठ लिया और भागने लगा। थोड़ी दूर जाने पर बच्ची को कुछ समझ में आया तो उसने मदद के लिए तेजी से चिल्लाना शुरू कर दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)