textile businessman robbed by crooks at gunpoint /कपड़ा व्यापारी को गनप्वाइंट पर लेकर सरे बाजार लूटे लाखों

Swati
0
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक कपड़ा व्यापारी से दो लाख की लूट की वारदात सामने आई है। गौरतलब है कि एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि जिस समय बाइक सवार लुटेरे व्यापारी को लूट कर भाग रहे थे उसी समय, कार सवार तीन लड़कों ने बहादुरी दिखाते हुए इन बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया, मगर लुटेरों को पकड़ने में नाकाम रहे।

मामला रविवार देर शाम का है, जब गांधी नगर मार्किट में कपड़े का कारोबार करने वाला एक व्यापारी हाथ में बैग लिए गांधी नगर से अपने घर गीता कॉलोनी पैदल जा रहा था।

उसी वक्त व्यापारी को रास्ते में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने रोका और उसका बैग छीनकर बाइक पर तेज़ी से भाग गए।

व्यापारी का नाम एसके झा है। एसके झा के अनुसार, 'मैं गांधी नगर से आ रहा था, मेरा बैग जिसमें दो लाख रूपए थे, जेब भी तलाशी और मोबाइल लेकर भाग गया। उन्होंने मुझे पिस्तौल दिखाया, मैं पार्टी से पैसे लेकर आ रहा था। मेरा स्कूल यूनिफॉर्म का काम है, मुझे बंदूक दिखाया, उधर से एक गाड़ी वाले आए, भैया ने पीछा करने की बहुत कोशिश की।'

यहां से गुज़र रहे स्विफ्ट कार में सवार इन युवकों ने बहादुरी दिखाई, व्यापारी को लूट कर भाग रहे बाइक सवार तीन लुटेरों को इन लड़कों ने पीछा करके पकड़ने की कोशिश की, तेज़ कार दौड़ाई मगर ट्रैफिक में लुटेरे भाग निकलने में कामयाब हो गए।

लुटेरों का पीछा करने वाले अहमद मौजी खान कहते हैं कि, 'मैं कार में वहां से गुज़र रहा था तो देखा कुछ लड़के एक व्यक्ति को गन-पॉइंट पर लूट रहे हैं, मैंने कोशिश की उनको रोकने की, लेकिन वो भाग गए, उनका पीछा भी किया।

गौरतलब है कि बहादुर कार सवार युवकों ने ही वापस आकर पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)