निजामुद्दीन इलाके में शनिवार देर रात लाल लाजपत राय मार्ग पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पिकेट पर तैनात सिपाही को रौंद दिया। सिपाही ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया था। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में सहरसा गांव, सोनीपत निवासी सिपाही जगवीर सिंह (50) को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस को घटनास्थल से कार का मोनोग्राम व कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। सरकारी काम में बाधा, चोट पहुंचाना और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
दक्षिण-पूर्व जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शनिवार देर रात 1.30 बजे लाला लाजपत राय मार्ग पर लाजपत नगर से सुंदर नगर आनी वाली साइड पर हुआ। श्मशान घाट के सामने पिकेट लगाकर छह पुलि