Terror attack in gurdaspur: BSF told truth of terror route / गुरदासपुर में आतंकी हमले पर BSF ने खोली सरकार की पोल

Ramandeep Kaur
0
गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में बीएसएफ के आईजी ने पंजाब पुलिस के दावों की पोल खोल दी। दरसल बीएसएफ के आईजी अनिल पालीवाल ने सोमवार को कहा कि आतंकवादियों ने पंजाब में घुसने के लिए यहां से सटी सीमा का इस्तेमाल नहीं किया था।

वे किस रूट से दीनानगर पहुंचे, यह जांच का विषय है। पालीवाल सोमवार को जालंधर में सीमा सुरक्षा बल की 50वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अभी तक पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और डिप्टी सीएम सुखबीर बादल यही कहते आ रहे हैं कि आतंकवादी पठानकोट से सटी पाक की सीमा का इस्तेमाल कर दीनानगर तक पहुंचे थे, इसका सबूत बरामद जीपीएस है। वहीं पालीवाल ने अधिकारिक रूप से सोमवार को बयान देकर उनके दावों की हवा निकाल दी है।

पंजाब बार्डर के आईजी अनिल पालीवाल ने कहा कि बीएसएफ की अपनी जांच में कोई ऐसा संकेत या सबूत नहीं मिला, जिससे पता चले कि आतंकवादियों ने पठानकोट से सटी पाकिस्तान सीमा को क्रास किया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)