बेरोजगारों के लिए गुडन्यूज। पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश में जल्द होने वाली सवा लाख भर्तियों में इंटरव्यू नहीं होंगे। पढ़ें, पूरी खबर।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बताया कि सरकारी विभागों में 1.13 लाख सरकारी नौकरियों पर शीघ्र भर्ती की जाएंगी, ताकि राज्य के बेरोजगार नवयुवकों को इसका लाभ मिल सके। शीघ्र ही इस भर्ती संबधी विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी।
खडूर साहिब क्षेत्र के गांव पख्खोके में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों से कहा कि शिअद और भाजपा का गठजोड़ विकास की नीतियों के कारण आने वाले विधान सभा चुनावों में एक बार फिर से शानदार जीत प्राप्त करेगा। राज्य के लोग अमन-शांति, आपसी सद्भावना और विकास में यकीन रखते हैं और सरकार की कारगुजारी से संतुष्ट हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खींचतान की राजनीति को छोड़ दें, क्योकि लोग ऐसी राजनीति में यकीन नही रखते। पंजाब के लोग पहले ही कैप्टन को इसी नीति पर चलने के कारण 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में नकार चुके हैं। इससे कैप्टन को सबक सीखना चाहिए।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बताया कि सरकारी विभागों में 1.13 लाख सरकारी नौकरियों पर शीघ्र भर्ती की जाएंगी, ताकि राज्य के बेरोजगार नवयुवकों को इसका लाभ मिल सके। शीघ्र ही इस भर्ती संबधी विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी।
खडूर साहिब क्षेत्र के गांव पख्खोके में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों से कहा कि शिअद और भाजपा का गठजोड़ विकास की नीतियों के कारण आने वाले विधान सभा चुनावों में एक बार फिर से शानदार जीत प्राप्त करेगा। राज्य के लोग अमन-शांति, आपसी सद्भावना और विकास में यकीन रखते हैं और सरकार की कारगुजारी से संतुष्ट हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खींचतान की राजनीति को छोड़ दें, क्योकि लोग ऐसी राजनीति में यकीन नही रखते। पंजाब के लोग पहले ही कैप्टन को इसी नीति पर चलने के कारण 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में नकार चुके हैं। इससे कैप्टन को सबक सीखना चाहिए।