Tenth school's student caught with Mobile, hanging / स्कूल में छात्र का मोबाइल पकड़ा गया तो लगाई फांसी

Ramandeep Kaur
0
पब्लिक स्कूल के टीचर ने दसवीं कक्षा के छात्र का मोबाइल क्या पकड़ा, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त तरुण (16) के रूप में हुई है।

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में उसने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए माता-पिता से माफी मांगकर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है।

गाजीपुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, तरुण परिवार के साथ गली नंबर-3, गाजीपुर में रहता था।

उसके परिवार में पिता संजय कुमार, मां बीना, दो भाई और तीन बहनें हैं। तरुण के पिता कॉन्ट्रैक्टर हैं। तरुण पटपड़गंज स्थित एक एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था।

शुक्रवार को क्लास रूम में टीचर ने तरुण का मोबाइल फोन पकड़ लिया। टीचर ने उससे माता-पिता को स्कूल बुलाने की बात कही। तभी से तरुण काफी परेशान था। शनिवार रात को उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने खुद को बुरा बताते हुए परिवार से माफी मांगी है। घटना के बाद से परिवार काफी सदमे में है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)