बेगमपुर इलाके में रविवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पत्नी पर चाकू और ईंट से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। घटना को अंजाम देकर वह भागने लगा, तो लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं पिटाई के बाद आरोपी का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। हालांकि पीड़ित व आरोपी का बयान दर्ज नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार फूल कुमारी (28) पति कमल किशोर (35) के साथ बेगमपुर गांव में रहती है। कमल रंगाई पुताई का काम करता है। रविवार सुबह कमल की पत्नी फूल कुमारी से किसी बात पर कहासुनी हो गई।
गुस्से में आकर कमल ने पूजा की घंटी उठाकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी इतने पर ही नहीं रुका, उसने चाकू से पत्नी के पेट और गले पर हमला किया फिर ईंट से पूरे शरीर पर वार कर दिया।
पत्नी के बेसुध होकर गिरने के बाद आरोपी कमरे से भागने लगा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भाग रहे आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
