कनाडा से पिता की वापसी कराने का दावा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने वाले तांत्रिक को लड़की की शिकायत पर दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि 2 नवंबर को अखबार में इश्तहार देख, कई दिनों से कनाडा में रह रहे पिता को वापस बुलाने की आस से युवती ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया। और 3 नवंबर को हकीम वाली गली स्थित तांत्रिक के कार्यालय पहुंची।
इसके बाद तांत्रिक ने अपनी बातों में उलझा कर रात में तंत्र विद्या करने के बहाने 7100 रुपये ठग लिए। अगले दिन बुलाकर 3 बकरों की बलि देने के लिए 21 हजार रुपये और ले लिए।
कनाडा से पिता की वापसी कराने का दावा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने वाले तांत्रिक को लड़की की शिकायत पर दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि 2 नवंबर को अखबार में इश्तहार देख, कई दिनों से कनाडा में रह रहे पिता को वापस बुलाने की आस से युवती ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया। और 3 नवंबर को हकीम वाली गली स्थित तांत्रिक के कार्यालय पहुंची।
इसके बाद तांत्रिक ने अपनी बातों में उलझा कर रात में तंत्र विद्या करने के बहाने 7100 रुपये ठग लिए। अगले दिन बुलाकर 3 बकरों की बलि देने के लिए 21 हजार रुपये और ले लिए।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि 2 नवंबर को अखबार में इश्तहार देख, कई दिनों से कनाडा में रह रहे पिता को वापस बुलाने की आस से युवती ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया। और 3 नवंबर को हकीम वाली गली स्थित तांत्रिक के कार्यालय पहुंची।
इसके बाद तांत्रिक ने अपनी बातों में उलझा कर रात में तंत्र विद्या करने के बहाने 7100 रुपये ठग लिए। अगले दिन बुलाकर 3 बकरों की बलि देने के लिए 21 हजार रुपये और ले लिए।
कनाडा से पिता की वापसी कराने का दावा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने वाले तांत्रिक को लड़की की शिकायत पर दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि 2 नवंबर को अखबार में इश्तहार देख, कई दिनों से कनाडा में रह रहे पिता को वापस बुलाने की आस से युवती ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया। और 3 नवंबर को हकीम वाली गली स्थित तांत्रिक के कार्यालय पहुंची।
इसके बाद तांत्रिक ने अपनी बातों में उलझा कर रात में तंत्र विद्या करने के बहाने 7100 रुपये ठग लिए। अगले दिन बुलाकर 3 बकरों की बलि देने के लिए 21 हजार रुपये और ले लिए।