Gold-silver rates fall, MARKETS grew Raunaq on Dhanteras / सोने-चांदी के भाव गिरने से धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक

Swati
0
तीन साल बाद दिल्ली के बाजारों में धनतेरस की रौनक लौट आई। त्योहार के मौके पर सोने-चांदी के दाम कम होने के चलते लोगों ने जमकर खरीदारी की। दिल्ली के बाजारों में करीब पंद्रह से बीस फीसदी तक बिक्री में उछाल आया है।

सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा बाइक, कार, स्टील के बर्तनों की भी खूब बिक्री हुई। भीड़भाड़ व जाम से बचने वालों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी सुपरहिट रही।

राजधानी के विभिन्न बाजार सोमवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ से गुलजार होने शुरू हो गए। धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दामों में तीन साल के बाद सबसे बड़ी गिरावट रही, जिस कारण लोग अपने बजट के हिसाब से खरीदारी करने में व्यस्त रहे।

धनतेरस की खरीदारी के साथ रोशनी के पर्व दीपावली का सेलीब्रेशन भी शुरू हो गया। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों व गुब्बरों से सजे बाजार सुबह से देर रात तक ग्राहकों से गुलजार रहे।

लोगों ने मां लक्ष्मी-गणेश की फोटो, सोने-चांदी की मूर्ति से लेकर घर सजावट व गिफ्ट आइटम खरीदे। इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स के मार्केट दिवाली के रंग में रंगे नजर आए, तो मंदिरों के बाहर नए वाहनों की पूजा के लिए लाइनें लगी रही।

वहीं नए जमाने का शॉपिंग अड्डा ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी ग्राहकों को रिझाने के लिए ऑफर्स चलते रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)