स्कूल की लैब में मिला मानव भ्रूण, संरक्षित जानवरों के भी अंग/School's lab found in human embryos, also parts of the protected animals

Swati
0
संगम विहार स्थित टीनू पब्लिक स्कूल की बायोलॉजी लैब में मानव भ्रूण और संरक्षित जानवर व मृत पक्षी और उनके अंग मिले हैं। इनको जार में रखा हुआ था।

वन्यजीवों के लिए काम करने वाले एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। संगम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मानव भ्रूण समेत मृत जानवरों को जांच के लिए भेजा जाएगा और ये पता लगाया जाएगा कि वह असली हैं या नकली।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)