राज खुलने के डर से बैले डांसर की सहेली को भी मारा/ also murder of ujbekistan Belly dancer's friend

Swati
0
उज्बेकिस्तान की बैली डांसर हत्या में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी गुरुविंदर उर्फ गगन (32) ने बैली डांसर शखनोजा शुकुरोवा उर्फ शाहनाज की हमवतन सहेली नाज की भी हत्या कर चुका है।

 



शव को हापुड़ के संभावली में ले जाकर जला दिया है। नाज शखनोजा की हत्या की गवाह थी। गगन को लगा कि नाज उसका राज खोल देगी, अत: उसने नाज की भी हत्या कर दी।

पुलिस उज्बेकिस्तान की दोनों महिलाओं के शव का डीएनए टेस्ट करवा रही है। दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने बताया कि पेशे से ड्राइवर प्रीतम सिंह (40) ने उज्बेकिस्तान की महिला शखनोजा के गायब होने की 26 सितंबर को कोटला मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रीतम शखनोजा के लिए किराये पर गाड़ी चलाता था। प्रीतम ने पुलिस को बताया कि वह 24 सितंबर को शखनोजा के साथ था। साउथ एक्स में रात करीब 10:30 बजे शखनोजा एक इंडिका कार में बैठकर चली गई।

उसमें एक महिला व व्यक्ति पहले से सवार थे। पुलिस ने प्रीतम, शखनोजा के साथी गगन, गगन की पत्नी मुयास्सर उर्फ माशा, हबीबुल्ला, रेहमातुल्ला और शिवशंकर आदि से पूछताछ की।

प्रीतम ने ये भी बताया कि कार में नाज भी थी। वह नाज को शखनोजा के जरिये जानता है। इसी बीच शखनोजा की मां 8 अक्तूबर को उज्बेकिस्तान से भारत आ गई

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)