मोती नगर इलाके में बृहस्पतिवार रात तेजेंदर (32) नामक एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी। उसके पास से एक सुइसाइड नोट मिला है जिसमें उसने दो एनआरआई महिला समेत तीन महिलाओं और मोती नगर थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
उसने थाना प्रभारी पर पांच लाख रुपये रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि वर्ष 2013 में तेजेंदर ब्रिटेन गया था। जहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
तेजेंदर ने युवती से दिल्ली में जमीन लेने के लिए 35 लाख रुपये मंगवाया। जब युवती दिल्ली पहुंची तो तेजेंदर ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और रुपये भी वापस नहीं किए। युवती ने मोती नगर थाने में उसके खिलाफ चिटिंग का मामला दर्ज करवा दिया।
मामला अदालत में चल रहा था। इसी दौरान तेजेंदर ने दूसरी महिला से शादी का वायदा कर उससे भी ठगी कर ली। उस महिला ने भी मोती नगर थाने में शिकायत दे दी। पुलिस ने तेजेंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों मामले चल रहे थे इसी दौरान उसने न्यूजीलैंड की रहने वाली एक युवती से शादी कर ली।
शादी करने के बाद युवती न्यूजीलैंड वापस गई। जहां उसे पता चला कि तेजेंदर पर पहले से ही दो महिलाओं ने केस कर रखा है। युवती दिल्ली आकर तेजेंदर से इस बारे में पूछताछ की। तेजेंदर ने उसे तलाक देने की धमकी दी।
युवती ने तेजेंदर के खिलाफ मोती नगर थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की है। फिलहाल पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।
