दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने 22.50 करोड़ रुपये लेकर भागने वाले ड्राइवर को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार तड़के ओखला फेज-तीन में स्थित एक गोदाम से नोटों के भरे बक्सों के साथ पकड़ा गया।
मूलरूप से बलिया, यूपी के रहने वाले आरोपी ने अकेले ही लूट की वारदात को अंजाम दिया। वह रकम लेकर यूपी भागने की फिराक में था। उसने 10.50 हजार रुपये ही खर्च किए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
साउथ-ईस्टर्न रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आरएस कृष्णनईया ने बताया कि� ड्राइवर प्रदीप शुक्ला द्वारा एसआईएस कैश सर्विसेज कंपनी की कैश वैन को लेकर भागने की सूचना 26 नवंबर को शाम 5.48 बजे मिली थी।
सूचना मिलते ही ओखला थानाध्यक्ष नरेश सोलंकी मौके पर पहुंच गए थो। एसआईएस कैश सर्विसेज कंपनी प्राइवेट और सरकारी बैंकों के एटीएम में कैश जमा कराती है।
उन्होंने बताया कि कैश वैन विकासपुरी से कंपनी के फेस-वन, ओखला ऑफिस के लिए 22.50 करोड़ रुपये लेकर चली थी। शाम 3.45 बजे ओखला मंडी के पास सुरक्षा गार्ड विनय कुमार बाथरूम के लिए गया था।
जब वह वापस आया तो प्रदीप शुक्ला कैश वैन को लेकर गायब था। विनय ने प्रदीप को फोन किया तो उसने कहा कि उसने वैन आगे खड़ी कर रखी है।
