Attack on the the opposition at behest of Sisodia / 'मनीष सिसोदिया के इशारे पर हुआ विपक्ष पर हमला'

Swati
0
नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के सदन की अवमानना और विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव में उपमुख्यमंत्री के इशारे पर विपक्ष के सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।

सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा के तीनों विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर दो घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे।

उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ही आप विधायक अमानतुल्ला खान की अगुवाई में करीब 10-15 विधायक विपक्ष की बेंच के सामने आ पहुंचे थे।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रस्ताव में कहा है कि इन विधायकों ने मेरे और विधायक जगदीश प्रधान के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौच की। विधायक नितिन त्यागी ने न सिर्फ मेरे और विपक्षी सदस्य के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि अलका लांबा ने ओपी शर्मा को थप्पड़ मारने का प्रयास किया।

विजेंद्र ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने उत्तेजित होकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। धक्का-मुक्की की और मारने का प्रयास किया। यह सब मनीष सिसोदिया के कहने पर हुआ है।

विस में मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी का मामला उठाया गया। पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि महिला सदस्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले शर्मा घूम रहे हैं। सदन की कार्यवाही चल रही है और एक विधायक को दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)