QiKU Q Terra With Dual 13-Megapixel Rear Cameras Launched At Rs 19,999 / एक और चाइनीज कंपनी ने उतारा अपना पहला फोन, स्क्रीन 6 इंच

Ramandeep Kaur
0
चीकू (QiKU) ब्रांड ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन चीकू क्यू टेरा (QiKU Q Terra) लॉन्च किया है। चीकू ब्रांड चीन की इंटरनेट कंपनी चीहू 360 (Qihoo 360) और स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड (Coolpad) के साझे की कंपनी है। इनवाइट के साथ खरदीने पर स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए और बिना इनवाइट इसकी कीमत 21,999 रुपए तय की गई है।  यह स्मार्टफोन 5 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट गैजेट्स 360 पर उपलब्ध होगा।

चीकू भारतीय बाजार में स्मार्टफोन बेचने वाली चाइनीज कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। क्यू टेरा 6 इंच फुल-एचडी (1080x1920) आईपीएस डिस्प्ले, 386पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मौजूद है।


यह 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, एड्रीनो 418 जीपीयू, 3 जीबी और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।


फोटोग्राफी के ‌लिए डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक दोनों साथ में काम करने पर फोटो की कलर क्वालिटी बेहतरीन रहेगी। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)