Two Best Photo Editing Apps For Android /अपने फोटो मनचाहे बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो इनको आजमाएं

Ramandeep Kaur
0
अपने स्मार्टफ़ोन से जब भी आप कोई तस्वीर लेते हैं तो उसमें आसपास खड़े लोग और तमाम चीज़ों की तस्वीरें भी खिंच जाती हैं।

ऐसे में आप कैसे ले सकते हैं वो परफेक्ट तस्वीर जो आसपास की चीज़ों को छोड़ केवल आपकी ही फ़ोटो मनचाहे बैकग्राउंड के साथ दिखाए।

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप हैं जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं और आपकी तस्वीरों को और यादगार बना सकते हैं।

ये ऐप आपके फ़ोटो से बैकग्राउंड में दिख रहे लोगों को निकालकर तस्वीर को बढ़िया दिखाने का काम करते हैं। आइए दो ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जो आपका काम आसान कर देंगे।

अगर आप फ़ोटो इरेज़र इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे अपने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड कर लें। उसके बाद जिस भी हिस्से को अपनी फ़ोटो से हटाना है वो चुन लीजिए और उसके बाद 'इरेज' पर क्लिक कर दीजिए।

फ़ोटो में बदलाव करते समय फ़ोटो इरेज़र आपको चार विकल्प देगा जिनमें से आप एक चुन सकते हैं। उसके बाद उस फ़ोटो को ये ऐप इस तरह से बना देगा मानो पहले से ही वो परफेक्ट तस्वीर थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)