Gionee Marathon M5 With 3GB RAM, 6020mAh Battery Launched At Rs 17,999 / आ गया तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, 13 MP कैमरा, 3 GB रैम

Ramandeep Kaur
0
चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में अपना तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन मैराथन एम5 (Gionee Marathon M5) लॉन्च कर दिया है। जियोनी का यह फोन काफी समय से चर्चा में था। फोन सबसे बड़ी खासियत 6020mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 17,999 रुपए तय की गई है। फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा।

चीकू (QiKU) ब्रांड ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन चीकू क्यू टेरा (QiKU Q Terra) लॉन्च किया है। चीकू ब्रांड चीन की इंटरनेट कंपनी चीहू 360 (Qihoo 360) और स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड (Coolpad) के साझे की कंपनी है। इनवाइट के साथ खरदीने पर स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए और बिना इनवाइट इसकी कीमत 21,999 रुपए तय की गई है।  यह स्मार्टफोन 5 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट गैजेट्स 360 पर उपलब्ध होगा।


चीकू भारतीय बाजार में स्मार्टफोन बेचने वाली चाइनीज कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। क्यू टेरा 6 इंच फुल-एचडी (1080x1920) आईपीएस डिस्प्ले, 386पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मौजूद है।


यह 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, एड्रीनो 418 जीपीयू, 3 जीबी और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)