नई दिल्ली-कालका शताब्दी में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी। लंबे समय से चल रही यात्रियों की मांग को रेलवे 25 नवंबर से पूरा करने जा रहा है। देखिए, नई सुविधा। रिपोर्ट: दीपक शाही
कालका-नई दिल्ली शताब्दी में 3 और एसी कोच लगने हैं। 25 नवंबर से यात्री नए वातानुकूलित कोच का लाभ उठा सकेंगे। कालका-नई दिल्ली शब्तादी में तीन नए एसी चेयर कार लगने के बाद कोचों की संख्या 17 हो जाएगी। अभी शताब्दी में 14 वातानुकूलित कोच हैं।
शताब्दी के वातानुकूलित कोचों में बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर कार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि विद्युतीकृत लाइनों पर इंजन से ही कोचों को बिजली दी जाएगी। इस तकनीक का पिछले छह महीने से परीक्षण किया जा रहा है जो सफल रहा है। जल्द ही इसका परीक्षण अन्य ट्रेनों में भी किया जाएगा।
