Police recovered the head's cut dead body, open sketch kink /पुलिस ने बरामद की थी सिर कटी लाश, स्केच से सुलझी गुत्थी

Swati
0
जैतपुर इलाके में बृहस्पतिवार को मिले युवक के सिर कटे शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। घटनास्थल के पास मौजूद दुकानदार की मदद से बनाए गए स्केच की मदद से पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक के दो दोस्तों दानिश (25) और जलपुरा लखे कॉलोनी, ग्रेटर नोएडा निवासी मोहम्मद ताहिर (23) को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने महज सात हजार रुपये के लिए हलदौनी, ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद (23) की हत्या कर दी थी।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जैतपुर स्थित एनटीपीसी के जंगल में युवक का सिर व हाथ कटा शव मिला था। शव से कुछ दूर पड़े सिर को पहचान छुपाने की नीयत से बुरी तरह कुचल गया था।

जैतपुर इलाके में बृहस्पतिवार को मिले युवक के सिर कटे शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। घटनास्थल के पास मौजूद दुकानदार की मदद से बनाए गए स्केच की मदद से पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक के दो दोस्तों दानिश (25) और जलपुरा लखे कॉलोनी, ग्रेटर नोएडा निवासी मोहम्मद ताहिर (23) को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने महज सात हजार रुपये के लिए हलदौनी, ग्रेटर नोएडा निवासी शहजाद (23) की हत्या कर दी थी।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जैतपुर स्थित एनटीपीसी के जंगल में युवक का सिर व हाथ कटा शव मिला था। शव से कुछ दूर पड़े सिर को पहचान छुपाने की नीयत से बुरी तरह कुचल गया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)