पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूसों की गिरफ्तारी के मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन का एक अधिकारी भारत में मौजूद आईएसआई के जासूसों की मदद कर रहा था।
दिल्ली पुलिस इस अधिकारी की पहचान के लिए गृहमंत्रालय के जरिये विदेश मंत्रालय की सहायता ले रही है। इधर कैफेतुल्लाह खान और बीएसएफ के निलंबित जवान अब्दुल रशीद के खिलाफ ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट (ओएसए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्रालय को रिपोर्ट दे दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि� कैफेतुल्लाह ने खुलासा किया है कि उसे भारत के खिलाफ नया टास्क देने के लिए पाकिस्तान बुलाया जा रहा था, हालांकि� उसे दिए जाने वाले टास्क की जानकारी नहीं थी।
