70 people questioning in the murder and gangrape case of students./गैंगरेप के बाद हत्या मामले में 70 लोगों से पूछताछ

Ramandeep Kaur
0
भलस्वा डेयरी इलाके में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही 25 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को परिचित पर शक है।

पुलिस की चार टीमें अब तक 70 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस युवक से आरोपियों के हुलिया के बारे में पूछताछ की है जिसने रात में दो युवकों को युवती को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए देखा था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर उनके घर आने जाने वालों का ब्योरा लेकर उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद से युवती का मोबाइल फोन गायब है। पुलिस उसके फोन कॉल डिटेल निकाल कर इस बात की जांच कर रही है कि युवती के गायब होने से पूर्व उसके फोन पर किन लोगों ने संपर्क किया था।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात दो युवक युवती को कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने इस सूचना के बाद युवती के घर की जांच की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)