अब न्यू चंडीगढ़ में बिजली की नो टेंशन, ये होगी नई व्यवस्‍था / New system for electricity in new chandigarh by gmad

Swati
0
न्यू चंडीगढ़ में चौबीस घंटे बिजली की सुविधा मुहैया करवाने के लिए गमाडा का थिंक टैंक पूरी प्लानिंग से जुट गया है। इसके पहले चरण में गमाडा ने वहां पर सब स्टेशन की बिल्डिंग बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। अगर सबकुछ सही रहा तो जनवरी के पहले हफ्ते से वहां काम शुरू हो जाएगा। यह सारा काम रिकॉर्ड चार महीने में पूरा होगा। गमाडा की ओर से इस काम को प्राइवेट कंपनी द्वारा करवाया जाएगा। 

गमाडा के अधिकारियों की माने तो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उसी कंपनी को दी जाएगी, जो निर्धारित मानकों को पूरा करेगी। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार न्यू चंडीगढ़ की प्लानिंग अगले 25 साल को ध्यान में रखकर कर रही है। आने वाले समय में वहां पर 400 एमबी बिजली की आवश्यकता पड़ेगी। 

ऐसे में वहां पर 220 केवी के दो ग्रिडों की जरूरत हैं। इसी कड़ी में गमाडा ने न्यू चंडीगढ़ में सब स्टेशन बिल्डिंग स्थापित करने का फैसला लिया गया है। इससे न्यू चंडीगढ़ स्थित इको सिटी एक और दो को बिजली की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बिल्डिंग बनाने के लिए गमाडा की तरफ से जगह की निशानदेही का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)