Brutally murder of wife only for 500 hundred rupees / 500 रुपये के लिए बीवी की हत्या कर बच्चों को छोड़ भागा

Swati
0
व्यक्ति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को चादर से ढककर बच्चों समेत कमरे में बंद कर भाग गया।


व्यक्ति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को चादर से ढककर बच्चों समेत कमरे में बंद कर भाग गया।


पापा को मम्मी ने कहा कि सभी भूखे हैं तो इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। पापा ने मम्मी से कहा था कि तुम्हें सुबह पैसे दे दूंगा। मृतका की बेटी सोनिया ने बताया कि जब वह उठी तो मम्मी चादर से मुंह ढक कर सो रही थी। परंतु कभी भी मम्मी मुंह ढककर नहीं सोती थी। उसने जब चादर हटाई तो मुंह से खून बह रहा था। जबकि गले में दुपट्टा था। उसने तुरंत इस बारे में मामा को बताया।

मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी ढाई साल पहले घर से चला गया था। इस बार दिवाली पर ही घर आया था। परिवार ने पूरे उत्साह से दिवाली मनाई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक यह वारदात हुई। मृतका के चार बच्चे हैं। इनमें बड़ी बेटी सोनिया पांचवीं में पढ़ती है। जबकि एक बेटा आकाश नौ साल का है। जो नाना के पास रहता है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)