आदर्श कॉलोनी में एनएसजी कमांडो शहाबुद्दीन की पत्नी गुलशन घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों से भिड़ गई। दो मासूम बच्चों की गर्दन पर बदमाशों के चाकू देखकर भी वह नहीं घबराई।
हाथ में चाकू लगने के बावजूद गुलशन बदमाशों से जूझती रहीं। उनकी हिम्मत के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। इसके बाद बदमाश महिला का पर्स लेकर फायरिंग करते हुए भाग गए।
पर्स में ढाई हजार रुपये थे। तीन बदमाश घर में घुसे थे और दो छत पर थे। जाते समय बदमाश अपना चाकू छोड़ गए। दूसरी तरफ, पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही है।
बुधवार को गुलशन दो बच्चों अनस (6) और सेलीना (10) के साथ मकान में सोई थीं। गुलशन ने बताया कि तड़के करीब चार बजे उन्हें छत पर आहट सुनाई दी।
वह कमरे से बाहर निकलीं तो तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गर्दन पर चाकू रखकर कमरे में ले गए। कमरे में बदमाशों ने उनके अनस और सेलीना की गर्दन पर चाकू रख दिए और सेफ की चाभी मांगी।
हाथ में चाकू लगने के बावजूद गुलशन बदमाशों से जूझती रहीं। उनकी हिम्मत के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। इसके बाद बदमाश महिला का पर्स लेकर फायरिंग करते हुए भाग गए।
पर्स में ढाई हजार रुपये थे। तीन बदमाश घर में घुसे थे और दो छत पर थे। जाते समय बदमाश अपना चाकू छोड़ गए। दूसरी तरफ, पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही है।
बहादुर गुलशन आदर्शनगर कॉलोनी बंबा रोड पर निर्माणाधीन मकान में रहती हैं, उनके दो बच्चे हैं। पति शहाबुद्दीन एनएसजी कमांडो हैं, उनकी गुड़गांव में तैनाती है। गुलशन गुड़गांव के एक स्कूल की प्रिंसिपल रह चुकी हैं।
बुधवार को गुलशन दो बच्चों अनस (6) और सेलीना (10) के साथ मकान में सोई थीं। गुलशन ने बताया कि तड़के करीब चार बजे उन्हें छत पर आहट सुनाई दी।
वह कमरे से बाहर निकलीं तो तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गर्दन पर चाकू रखकर कमरे में ले गए। कमरे में बदमाशों ने उनके अनस और सेलीना की गर्दन पर चाकू रख दिए और सेफ की चाभी मांगी।
