ini-truck collision killed the car, put jam / मिनी ट्रक ने कार को मारी टक्कर, लगा जाम

Swati
0
नेहरूनगर आरओबी पर रांग साइड ड्राइविंग करने से वाहन चालक को पुलिस रोक नहीं पा रही है। बृहस्पतिवार सुबह रांग साइड से जा रहे एक मिनी ट्रक ने आरओबी पर एक कार को टक्कर मार दी।

गनीमत रही कि हादसे में कार चालक बाल-बाल बचे, कार क्षतिग्रस्त हो गई। जाम लग गया। सिहानी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। देर रात तहरीर नहीं दी गई थी।

एसओ सिहानीगेट रणवीर ने बताया कि राहुल शर्मा निवासी मुरादनगर बृहस्पतिवार को विवेकानंदनगर से कालकागढ़ी की ओर जा रहे थे। होली चाइल्ड की ओर से रांग साइड आ रहे मिनी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

बच्चों को किया जागरूक
स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री कविनगर व आईएमएस इंजीनियरिंग कालेज में सेमिनार हुआ।

मोहननगर पर तीन घंटे थमी वाहनों की रफ्तार 

बारिश में बस खराब होने से बृहस्पतिवार सुबह टीएचए में वाहनों की रफ्तार थम गई। दरअसल, मोहननगर आरओबी पर� निजी बस खराब होने से लोगों को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक जाम से जूझना पड़ा। इससे काफी लोग देर से अपने दफ्तर पहुंचे।� बुधवार को भी दो बसें खराब होने से मोहननगर पर चार घंटे जाम लगा था। टीआई अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत क्रेन मंगवाकर बस को हटवाया गया।

1400 के काटे चालान
बृहस्पतिवार को 1400 वाहन चालकों का चालान किया गया। वाहन चालकों से 71 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)