संगम विहार इलाके में शनिवार रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी शव को मंगल बाजार के पास फेंककर फरार हो गए।
मृतक की शिनाख्त गुलशन (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हत्या से आहत परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीआरटी कॉरीडोर पर शव रख कर जाम लगा दिया।
और हंगामा करते हुए दो बसों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। संगम विहार थाना पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।