kejriwal unwell due to cough and cold, will go to vipashyana next month/फिर बीमार हुए केजरीवाल, अगले महीने विपश्यना पर जाएंगे

Swati
0
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। बृहस्पतिवार को इसी के चलते उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने संविधान दिवस समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया।

इसका कारण बताया जा रहा है कि मौसम बदलने से उनके कफ की वापसी हो गई है। सूत्रों का ये भी कहना है कि आने वाले दिनों में वो कई अहम बैठकों व विधानसभा से नदारद रह सकते हैं।

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ती है तो वो अगले महीने विपश्यना के लिए भी जा सकते हैं।
बता दें कि केजरीवाल डायबी‌टीज और क्रोनिक कफ से पीड़ित हैं और अपने इसी रोग के इलाज के लिए वो मार्च में बंगलुरू गए थे। वहां उन्होंने काफी समय बिताया और स्वस्थ होकर लौटे थे।

बंगलुरू से आने के बाद उनकी पहचान बन चुकी खांसी भी बंद हो गई थी। केजरीवाल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक उनके कफ की वापसी से उनका परिवार व करीबी चिंतित हैं। केजरीवाल को बुखार भी है। इस वक्त वो अपने फैमिली डॉक्टर से कंसल्ट कर रहे हैं।

बता दें कि केजरीवाल अपने क्रॉनिक कफ के इलाज के लिए दक्षिण भारत समेत देश के सभी हिस्सों में जा चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि केजरीवाल की खांसी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है और लक्षणों का इलाज करना ठीक नहीं है।

जब तक पूरी जांच न हो जाए कुछ भी कहना संभव नहीं है। वहीं एक और डॉक्टर ने कहा कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी केजरीवाल के बीमारी की एक वजह हो सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)